Advertisement
चीन ने विकासशील देशों से कहा उत्सर्जन घटाओ, भारत पर होगा दबाव
बीजिंग: अमेरिका के साथ ऐतिहासिक करार के बाद ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने का वादा करते हुए चीन ने विकासशील देशों से भी ऐसी ही पहल करने को कहा है. वैश्विक जलवायु वार्ताओं में चीन बेसिक समूह (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत व चीन) का सदस्य है. पिछले सप्ताह अमेरिकी […]
बीजिंग: अमेरिका के साथ ऐतिहासिक करार के बाद ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने का वादा करते हुए चीन ने विकासशील देशों से भी ऐसी ही पहल करने को कहा है.
वैश्विक जलवायु वार्ताओं में चीन बेसिक समूह (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत व चीन) का सदस्य है. पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यहां की यात्रा के दौरान चीन ने अमेरिका के साथ इस बारे में हैरान करने वाला करार किया था. यह करार 2020 के बाद दोनों देशों द्वारा उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्यों के बारे में है. चीन के इस निर्णय से भारत व अन्य विकासशील देशों पर भी अगले साल पेरिस में होने वाले जलवायु सम्मेलन से पहले इस बारे में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि जताने का दबाव बढ़ेगा.
चीन के शीर्ष जलवायु वार्ताकार शी चेन्हुआ ने कहा कि चीन के नीति निर्माता ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि चीन और अमेरिका, सबसे बड़े विकासशील देश और सबसे बड़े विकसित देश के रूप में इस मुद्दे पर करार कर सकते हैं, तो शेष दुनिया भी ऐसा कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement