अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के दावेदार हो सकते हैं भारतीय मूल के बॉबी जिंदल

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल 2016 में होने वाले चुनाव में राष्‍ट्रपति पद के दावेदार माने जा रहे हैं. बॉबी इस वक्‍त अमेरिकी राज्‍य लुईसि‍याना के 55वें गर्वनर हैं. राट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनाव को लेकर बॉबी ने कहा कि वह आने वाले राट्रपति चुनाव लडेंगे या नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:05 PM

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल 2016 में होने वाले चुनाव में राष्‍ट्रपति पद के दावेदार माने जा रहे हैं. बॉबी इस वक्‍त अमेरिकी राज्‍य लुईसि‍याना के 55वें गर्वनर हैं. राट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनाव को लेकर बॉबी ने कहा कि वह आने वाले राट्रपति चुनाव लडेंगे या नहीं इसका फैसला उन्‍होंने अबतक नहीं लिया है.

बॉबी जिंदल अगर अगले साल राट्रपति पद के लि‍ए चुनाव लडते हैं तो ऐसा ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद की रेस में होगा. बॉबी रिपब्‍लिकन गवर्नर एसोसिएसन के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसीलिए यह बहुत हद तक संभव है कि बॉबी को रिपब्‍लिकन पार्टी तरफ से अगला राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार चुना जाए. बता दें कि बॉबी पहले अप्रवासी भारतीय है जिन्‍हें अमेरि‍का के किसी राज्‍य का गवर्नर बनाया गया है.

पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल पर उन्‍होंने बताया कि फिलहाल वह चुनाव लडने के बारे में कोई निर्णय नहीं ले रहें हैं, इसके बारे में वे अगले साल की शुरुआत में कोई निर्णय लेंगे. उन्‍होंने आगे कहा कि ‘ हमें अपने बच्‍चों और उनके बच्‍चों के भविष्‍य के लिए अमेरिकी लोगों के सपनों को फिर से जिंदा करना होगा.’
बॉबी ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की कार्यशैली पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा ने अमेरिकी लोगों के सपनों को अपनी सरकार की निर्भरता पर छोड दिया है. बॉबी ने अपने इंटरव्‍यू में कहा कि हमें अमेरि‍की सपनों को दुबारा जिंदा करने की आवश्‍यक्‍ता है.

Next Article

Exit mobile version