माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोंस पर लायेगी एज ऑफ एंपायर
कैलिफॉर्निया : माइक्रोसॉफ्ट अपना पोपुलर गेम एज ऑफ एंपायर आइफोन समेत कई दूसरे स्मार्टफोंस पर लायेगी. इसके लिए वह जापान की केलैब की मदद ले रही है. माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग बिजनस केवल एक्सबॉक्स पर ही टिका हुआ है. मोबाइल पर बढ़ते गेमिंग कल्चर से माइक्रोसॉफ्ट को नुकसान हो रहा था. माइक्रोसॉफ्ट ने वर्डामेंट जैसे कुछ […]
कैलिफॉर्निया : माइक्रोसॉफ्ट अपना पोपुलर गेम एज ऑफ एंपायर आइफोन समेत कई दूसरे स्मार्टफोंस पर लायेगी. इसके लिए वह जापान की केलैब की मदद ले रही है. माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग बिजनस केवल एक्सबॉक्स पर ही टिका हुआ है. मोबाइल पर बढ़ते गेमिंग कल्चर से माइक्रोसॉफ्ट को नुकसान हो रहा था.
माइक्रोसॉफ्ट ने वर्डामेंट जैसे कुछ मोबाइल गेम्स आइओएस और ऐंड्रॉयड के लिए उतारे थे, लेकिन उसका पोपुलर गेम एज ऑफ एंपायर केवल गेमिंग कंसोल तक ही सीमित था. केलैब के प्रवक्ता ने बताया, केलैब एज ऑफ एंपायर का मोबाइल वर्जन डेवलप करेगी . दोनों कंपनियों की तरफ से एज ऑफ एंपायर के अलावा और किसी गेम का मोबाइल वर्जन लाने की घोषणा नहीं की गयी है.
यह गेम आइफोन और ऐंड्रॉयड फोंस के लिए अंगरेजी में उतारा जायेगा. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, भविष्य में इस गेम को दूसरी भाषाओं और विंडोज फोन पर भी उतारने का प्लान है.