ओबामा के भारत दौरे की तैयारियों के लिए भारत जायेंगी निशा
वाशिंगटन: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आयेंगे. ओबामा के जनवरी 2015 के ऐतिहासिक भारत दौरे से पहले उसकी तैयारियों को मूर्त रुप देने के लिए शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक निशा बिस्लाव अगले सप्ताह नयी दिल्ली जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर ओबामा भारत में 2015 के गणतंत्र दिवस […]
वाशिंगटन: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आयेंगे. ओबामा के जनवरी 2015 के ऐतिहासिक भारत दौरे से पहले उसकी तैयारियों को मूर्त रुप देने के लिए शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक निशा बिस्लाव अगले सप्ताह नयी दिल्ली जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर ओबामा भारत में 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल आंतरिक बातचीत और द्विपक्षीय बैठकों के लिए नई दिल्ली, भारत जाएंगी.’’विदेश विभाग का यह फैसला व्हाइट हाउस की ओर से की गई घोषणा के बाद आया है जिसमें उसने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति जनवरी 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने भारत जाएंगे.’’
अपने 23 नवंबर से पांच दिसंबर की यात्र के दौरान बिस्वाल 18वें वार्षिक दक्षेस सम्मेलन के पर्यवेक्षक राष्ट्र अमेरिका की प्रतिनिधि के रुप में काठमांडो भी जाएंगी. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी दक्षेस देशों के नेता भाग लेंगे.