आंदोलन के बाद पहली बार ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान
ट्यूनस : वर्ष 2011 में हुए विद्रोह के बाद पहली बार ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया गया. रविवार को हुए मतदान में 27 प्रत्याशी खड़े हुए थे. प्रत्याशियों में सर्वाधिक लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री बेजी कायद एसेब्सी है. 87 वर्षीय एसेब्सी की ऐंटी इस्लामिस्ट पार्टी ‘निदा टाउनेस’ ने पिछले महीने संसदीय चुनाव में […]
ट्यूनस : वर्ष 2011 में हुए विद्रोह के बाद पहली बार ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया गया. रविवार को हुए मतदान में 27 प्रत्याशी खड़े हुए थे. प्रत्याशियों में सर्वाधिक लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री बेजी कायद एसेब्सी है. 87 वर्षीय एसेब्सी की ऐंटी इस्लामिस्ट पार्टी ‘निदा टाउनेस’ ने पिछले महीने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि 2011 में हुए जैसमीन आंदोलन के बाद से अरब जगत में बदलाव की शुरुआत हुई थी. मतदान के दौरान इस्लामी आंतकियों के हमले से बचाव के लिए हजारों पुलिसकर्मियों और सेना जवानों को तैनात किया गया था.