17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल को कल ट्रॉमा सेंटर, हेलीकॉप्टर सौपेंगे मोदी

काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षेस शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए कल यहां पहुंचने के बाद नेपाल को 200 बिस्तरों का एक ट्रॉमा सेंटर और उसकी सेना के लिए एक अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर सौपेंगे. यह ट्रॉमा सेंटर भारत द्वारा नेपाल की सबसे पुरानी मेडिकल सुविधा बीर अस्पताल में डेढ अरब रुपये की लागत से […]

काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षेस शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए कल यहां पहुंचने के बाद नेपाल को 200 बिस्तरों का एक ट्रॉमा सेंटर और उसकी सेना के लिए एक अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर सौपेंगे. यह ट्रॉमा सेंटर भारत द्वारा नेपाल की सबसे पुरानी मेडिकल सुविधा बीर अस्पताल में डेढ अरब रुपये की लागत से बनाया गया है.
इस सेंटर का संचालन 2009 में शुरु होना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से परियोजना में देरी हुई. ट्रॉमा सेंटर में छह आपरेशन थिएटर, 14 आईसीयू, आपातकालीन जांच के लिए आठ विशेष कक्ष, ओपीडी के 10 जांच कक्ष और गंभीर रोगियों का क्षेत्र शामिल है.
मोदी कल काठमांडो आने के बाद एक अन्य कार्यक्रम में नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को उनके देश की सेना के लिए अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ की चाबी सौपेंगे.हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड द्वारा 65 लाख डॉलर की कीमत से बनाया गया यह हेलीकॉप्टर सैन्य और असैन्य आपरेटरों की जरुरतों को पूरा कर सकता है. मोदी कल राष्ट्रपति रामबरन यादव, कोइराला और नेपाल के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें