Loading election data...

नेपाल को कल ट्रॉमा सेंटर, हेलीकॉप्टर सौपेंगे मोदी

काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षेस शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए कल यहां पहुंचने के बाद नेपाल को 200 बिस्तरों का एक ट्रॉमा सेंटर और उसकी सेना के लिए एक अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर सौपेंगे. यह ट्रॉमा सेंटर भारत द्वारा नेपाल की सबसे पुरानी मेडिकल सुविधा बीर अस्पताल में डेढ अरब रुपये की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:06 PM
काठमांडो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षेस शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए कल यहां पहुंचने के बाद नेपाल को 200 बिस्तरों का एक ट्रॉमा सेंटर और उसकी सेना के लिए एक अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर सौपेंगे. यह ट्रॉमा सेंटर भारत द्वारा नेपाल की सबसे पुरानी मेडिकल सुविधा बीर अस्पताल में डेढ अरब रुपये की लागत से बनाया गया है.
इस सेंटर का संचालन 2009 में शुरु होना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से परियोजना में देरी हुई. ट्रॉमा सेंटर में छह आपरेशन थिएटर, 14 आईसीयू, आपातकालीन जांच के लिए आठ विशेष कक्ष, ओपीडी के 10 जांच कक्ष और गंभीर रोगियों का क्षेत्र शामिल है.
मोदी कल काठमांडो आने के बाद एक अन्य कार्यक्रम में नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को उनके देश की सेना के लिए अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ की चाबी सौपेंगे.हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड द्वारा 65 लाख डॉलर की कीमत से बनाया गया यह हेलीकॉप्टर सैन्य और असैन्य आपरेटरों की जरुरतों को पूरा कर सकता है. मोदी कल राष्ट्रपति रामबरन यादव, कोइराला और नेपाल के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version