बगदाद : कार में बम विस्फोट में 8 मरे, 22 घायल
बगदाद : उत्तरी बगदाद में आज एक कार विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए है. इसके अलावा राजधानी के दक्षिण में भी विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुन्नी इस्लामी स्टेट द्वारा ये धमाके किए जा रहे है. उन्होंने इराक […]
बगदाद : उत्तरी बगदाद में आज एक कार विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए है. इसके अलावा राजधानी के दक्षिण में भी विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुन्नी इस्लामी स्टेट द्वारा ये धमाके किए जा रहे है. उन्होंने इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र के बहुत बड़े इलाके में कब्जा कर रखा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्लामी स्टेट (आईएस) के आतंकवदी पश्चिमी क्षेत्र अनबर की राजधानी रामादी शहर के बड़े हिस्से को कब्जा करने फिराक में है. आईएस आतंकवादी इसे लेकर लगातार सेना संघर्ष कर रहे है. सैनिकों ने इस दौरान चार आतंकवादी भी मार गिराए है.
गौरतलब है कि कुर्दिस पेशमेगरा तथा सेना ने अमेरिका के हवाई हमलों के सहयोग से प्रांत के कुछ भागों में कब्जा कर लिया है परन्तु आतंकवादी संगठन प्रांत को अपने कब्जे में करने की कोशिश में लगा हुआ है.