वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जनरल मार्टिन डेंप्सी को दूसरे कार्यकाल के लिए ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रुप में नामांकित किया है.
ओबामा ने दूसरे कार्यकाल के लिए एडमिरल सैंडी विनेफेल्ड को भी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के उपाध्यक्ष के रुप में नामांकित किया है.
ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने पिछले दो सालों में हमारी सेना और उनके परिवारों का संकल्प शक्ति, गौरव और सम्मान के साथ नेतृत्व किया है तथा मैं पूरे यकीन के साथ कह रहा हूं कि हमारा देश इन लोगों के समर्पण और नेतृत्व की वजह से आज अधिक सुरक्षित है.’’ डेंप्सी के नामांकन पर अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने कहा कि वह इसका उत्साह के साथ समर्थन करते हैं.
डेंप्सी और विनेफेल्ड दोनों ने 2011 में अपना दो साल का कार्यकाल शुरु किया था.