स्नोडेन के निर्वासन पर अमेरिका और रुस के बीच बातचीत
वाशिंगटन : अमेरिका में जासूसी के आरोप में वांछनीय अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कान्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन के निर्वासन को लेकर अमेरिका और रुस के बीच बातचीत जारी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, ‘‘हम रुस से संपर्क बनाए हुए है. हमें भरोसा है कि कानून प्रवर्तन सहयोग के तहत […]
वाशिंगटन : अमेरिका में जासूसी के आरोप में वांछनीय अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कान्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन के निर्वासन को लेकर अमेरिका और रुस के बीच बातचीत जारी है.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, ‘‘हम रुस से संपर्क बनाए हुए है. हमें भरोसा है कि कानून प्रवर्तन सहयोग के तहत उसे बाहर निकालने और अमेरिका भेजने का प्रावधान है और हम रुसी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.’’
स्नोडेन पर सीआईए के गुप्त इंटरनेट और फोन निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है. अमेरिकी अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है और फिलहाल वह रुस की राजधानी मास्को के शेरमेतयेवो हवाईअड्डे के पारगमन क्षेत्र में रके हुए हैं.