साइबर हमलों से अमेरिका-चीन संबंधों के प्रभावित

वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों और विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि चीन से बड़े पैमाने पर होने वाला साइबर हैकिंग द्विपक्षीय संबंधों के लिए खतरा बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया कि इस आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं. सीनेटर शेरॉड ब्राउन ने कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों और विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि चीन से बड़े पैमाने पर होने वाला साइबर हैकिंग द्विपक्षीय संबंधों के लिए खतरा बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया कि इस आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं.

सीनेटर शेरॉड ब्राउन ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों को बल्कि मीडिया और मानवाधिकार संगठनों को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि चीन में भ्रष्टाचार के संबंध में लिखने वाले पत्रकारों के कंप्यूटर हैक कर लिए जाते हैं और उनके पासपोर्ट चुरा लिए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ता चीन की ओर से होने वाले हैकिंग से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते. उन्होंने इस संबंध में चीन को जवाबदेह बनाए जाने पर भी बल दिया.

कांग्रेस सदस्य क्रिस्टोफर स्मिथ ने अपनी टिप्पणी में आरोप लगाया कि उनके अपने कंप्यूटर भी चीन के स्नेतों द्वारा हैक कर लिए गए.

Next Article

Exit mobile version