स्नोडेन ने किया लीक राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने अमेरिकी सरकार की गुप्त निगरानी कार्यक्रम की सूचना लीक किए जाने को राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन करार देते हुए एडवर्ड स्नोडेन को हांग कांग से बाहर जाने देने के चीनी सरकार के फैसले पर निराशा जताई. इसके साथ ही हगेल ने उम्मीद जताई कि इस मामले […]
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने अमेरिकी सरकार की गुप्त निगरानी कार्यक्रम की सूचना लीक किए जाने को राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन करार देते हुए एडवर्ड स्नोडेन को हांग कांग से बाहर जाने देने के चीनी सरकार के फैसले पर निराशा जताई.
इसके साथ ही हगेल ने उम्मीद जताई कि इस मामले में रुस सही फैसला करेगा और स्नोडेन को अमेरिका के सुपुर्द कर देगा.
गौरतलब है कि रविवार को हांग कांग से मास्को पहुंचे स्नोडेन को तब से देखा नहीं गया है और रुस का कहना कि वह अब भी शेरमेतयेवो अड्डे के पारगमन क्षेत्र में ही हैं.
हगेल ने कल पेंटागन में कहा, ‘‘मुङो उम्मीद है कि रुस यहां सही फैसला लेगा और स्नोडेन को अमेरिका के हवाले कर देगा. उसने कानून तोड़ा है. जहां तक मैं जानता हूं, रुस सरकार का फैसला, कम से कम अंतिम फैसला अभी तक नहीं लिया गया है.’’