मंडेला की हालत बिगड़ी, जूमा ने रद्द की यात्रा

जोहानिसबर्ग : रंगभेद विरोधी विश्व प्रसिद्ध नेता नेल्सन मंडेला का स्वास्थ्य और खराब होने के बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने मोजांबिक की अपनी यात्रा आज रद्द कर दी है. गंभीर रुप से बीमार पड़े मंडेला को देखने के लिए जूमा कल रात अस्पताल गये थे. फेफड़ों की बीमारी पीडि़त 94 वर्षीय मंडेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

जोहानिसबर्ग : रंगभेद विरोधी विश्व प्रसिद्ध नेता नेल्सन मंडेला का स्वास्थ्य और खराब होने के बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने मोजांबिक की अपनी यात्रा आज रद्द कर दी है. गंभीर रुप से बीमार पड़े मंडेला को देखने के लिए जूमा कल रात अस्पताल गये थे.

फेफड़ों की बीमारी पीडि़त 94 वर्षीय मंडेला आठ जून से ही अस्पताल में भर्ती है, जहां रविवार के बाद से उनकी हालत और खराब होती जा रही है. खबरों में कहा गया है कि वह जीवन रक्षा प्रणाली पर हैं और उनके परिवार के लोग उन्हें देखने के लिए एकत्र हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) के अहम सम्मलेन में शिरकत नहीं करने के जूमा के फैसले से मंडेला के स्वास्थ्य की गंभीरता के संकेत मिलता है. दक्षिण अफ्रीका इस समुदाय का बेहद अहम सहयोगी रहा है. राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज ने बताया कि बीते 48 घंटों में मंडेला की हालत और खराब हो चुकी है. राष्ट्रपति जूमा उन्हें देखने के कल देर रात अस्पताल गए थे.

महाराज ने बताया कि डाक्टरों ने जूमा को आश्वासन दिया है कि वे मंडेला के स्वस्थ होने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने मंडेला की बिगड़ती हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया उनके लिए प्रार्थना कर रही है. मंडेला के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दक्षिण अफ्रीका की पहली यात्रा पर भी भारी पड़ी है, जो कल यहां आयेंगे और शनिवार को जूमा से मुलाकात करेंगे. दक्षिण अफ्रीका में अगले एक पखवाड़े के दौरान दो बड़े विश्वप्रसिद्ध समारोह डर्बन जुलाई और ग्राहम्सटाउन आर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन होना है और ऐसे में मंडेला के बिगड़ते स्वास्थ्य ने इनके आयोजकों को भी चिंता में डाल रखा है.

दोनों ही समारोह के आयोजकों का कहना है कि वे अगले सप्ताह समारोह के आयोजन के लिए सरकार से निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले पूर्वी केप के कुनु में मंडेला के पैतृक घर के पास के एक पारंपरिक नेता फथेकाइल होलोमिसा ने कल कहा कि अपने बीमार नेता को खोना बेहद दुखद होगा, लेकिन उनकी किस्मत को ईश्वर के भरोसा छोड़ दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मंडेला वर्ष 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे और उन्हें दक्षिणी अफ्रीकी लोकतंत्र के पिता कहा जाता है.

पूरा विश्व मंडेला के लिए दुआ कर रहा है : बान की मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आज कहा कि पूरा विश्व नेल्सन मंडेला के लिए दुआ कर रहा. पिछले कुछ दिनों से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति मंडेला जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

बान की मून ने कहा कि मंडेला 20 वीं शताब्दी के उन दिग्गजों में शामिल है, जिन्होंने मानव समुदाय की लंबा संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि मैं भी उनके लिए प्रार्थना कर रहा है. हमारी पूरी संवेदना मंडेला और उनके परिवार के प्रति है. मून ने कहा कि विश्व का हर व्यक्ति, जो इस महान शख्स के कार्यों और जीवनशैली से प्रभावित हैं.

Next Article

Exit mobile version