19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक वार्ता के लिए गेंद भारत के पाले में : शरीफ

काठमांडो : पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्‍होंने गेंद भारत के पाले में डाल दिया है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है, लेकिन इस बारे में फैसला भारत को करना है. पाक पीएम ने कहा, क्योंकि […]

काठमांडो : पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्‍होंने गेंद भारत के पाले में डाल दिया है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है, लेकिन इस बारे में फैसला भारत को करना है. पाक पीएम ने कहा, क्योंकि बातचीत एकतरफा तौर पर रद्द की गई है और अब पहल भी भारत को ही करना होगा.

18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहां आये शरीफ ने कहा, बातचीत को रद्द करने का फैसला नयी दिल्ली ने एकतरफा तौर पर लिया था. शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की संभावना के बारे में शरीफ ने कहा, दोनो देशों के बीच बातचीत शुरु करने के लिए गेंद अब भारत के पाले में है.

पाक न्‍यूज चैनल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि यह सवाल उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत ने विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी.
अगस्त में दोनो देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत होने वाली थी. उससे ठीक पहले पाकिस्तान के राजदूत ने भारत की ताकीद के बावजूद कश्मीरी पृथकतावादियों से नई दिल्ली में मुलाकात की, जिसके बाद भारत ने आधिकारिक बातचीत को रद्द कर दिया. शरीफ ने कहा कि दक्षेस के गठन के 30 वर्ष बाद भी इसने उल्लेखनीय प्रगति नहीं की है, जबकि यूरोपीय संघ और अन्य क्षेत्रीय संगठन काफी आगे बढ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें