20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलिस्तीन की गाजापट्टी में इजरायली हमले में 9 बच्चों समेत 20 की मौत, पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी

गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों सहित कुल 20 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल के साथ कई साल से चल रहे संघर्ष में यह पहला ऐसा मौका है, जब एक दिन में इतने लोग मारे गए. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस हमले में मारे गए लोगों की वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, लेकिन इस हमले में एक ही परिवार के कम से कम 7 लोग समेत 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.

यरूशलम : गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मृतक संख्या के हिसाब से यह दिन पिछले कई सालों में सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में एक रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की मौत की वजह से संबंधित कोई जानकारी तो नहीं दी, लेकिन उत्तरी गाजा में एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम 7 लोगों की जान चली गई. उधर, इजरायली सेना ने कहा कि गाजा से रॉकेट दागे जाने के जवाब में उसने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया.

गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों सहित कुल 20 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल के साथ कई साल से चल रहे संघर्ष में यह पहला ऐसा मौका है, जब एक दिन में इतने लोग मारे गए. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस हमले में मारे गए लोगों की वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, लेकिन इस हमले में एक ही परिवार के कम से कम 7 लोग समेत 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.

उधर, इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा पट्टी के बाहरी इलाकों में रॉकेट से जवाबी हमले में हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए है. खबर है कि गाजा पट्टी से हमास के आतंकवादियों ने सोमवार को इजरायल में दर्जनों रॉकेट दागे, जिसमें एक बैराज भी शामिल था. इस हवाई हमले के दौरान यरुशलम के आसपास के इलाकों में रेड सायरन को बंद कर दिया गया था, क्योंकि इस पवित्र स्थल के आसपास इजरायली पुलिस के साथ हुई झड़प में सैकड़ों फिलिस्तीनी घायल हो गए थे.

बता दें कि यरूशलम में इजरायली पुलिस और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच पिछले कई हफ्तों से टकराव जारी है. सोमवार की शाम को इजरायली सेना की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए हमलों से इलाके में तनाव और अधिक बढ़ गया है. इजरायली सेना का दावा है कि उसने हवाई हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर हमला किया है, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए.

उधर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा क्षेत्र में हमास आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने की चेतावनी भी दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने एक बयान में कहा है कि गाजा के आतंकवादी ताजा रॉकेट से हमले कर अपनी सीमाओं को लांघ रहे हैं. उन्होंने इन आतंकवादियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Also Read: फिलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी को 10 करोड़ डॉलर देने का वादा करने वाले 20 देशों में भारत भी

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें