फर्गुसन (अमेरिका) : पुलिस अधिकारी द्वारा मारे गए एक अश्वेत किशोर के लिए न्याय की मांग में दंगा प्रभावित क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन कर रहे 15 लोगों को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले को लेकर फर्गुसन के उपनगर सेंट लुईस में प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है.
इस हफ्ते की शुरुआत में अपने फैसले में मिसौरी के ग्रैंड ज्यूरी ने अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले श्वेत पुलिसकर्मी को दोषी नहीं ठहराने का फैसला सुनाया था जिसके कारण अमेरिका में आसपास के इलाकों में छिटपुट प्रदर्शन हुए. अगस्त में अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन (18) श्वेत पुलिसकर्मी की गोली का शिकार हो गया था.
सोमवार को अधिकारी डैरेन विलसन को आरोपों से मुक्त रखने की घोषणा के बाद फर्गुसन में लूटपाट और गोलीबारी की घटना हुई और शुक्रवार को अश्वेत बहुल उपनगर में एक बार फिर प्रदर्शनकारी सडकों पर उतर आए. सेंट लुईस काउंटी पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा, फर्गुसन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सडकों से हटने के लिए चेतावनी जारी की है.
कुछ प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी को अनसुना कर दिया जिन्हें हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद के एक ट्विट में कहा गया, फर्गुसन में 15 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई और एक पर कानून प्रवर्तन प्रभारी अधिकारी पर हमला करने का मामला चल रहा है. अन्य प्रदर्शनकारी शांति बनाए हुए थे.