रक्षा क्षेत्र उत्‍पादन में भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका भारत के साथ मिलकर रक्षा क्षेत्र में उत्पादन एवं विकास कार्यों में काम करने की संभावनाएं तलाश रहा है. अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढाना चाहता है. ओबामा सरकार के राजनीतिक-सैन्य मामले के सहायक मंत्री पुनीत तलवार ने अपनी भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 4:38 PM
वाशिंगटन: अमेरिका भारत के साथ मिलकर रक्षा क्षेत्र में उत्पादन एवं विकास कार्यों में काम करने की संभावनाएं तलाश रहा है. अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढाना चाहता है.
ओबामा सरकार के राजनीतिक-सैन्य मामले के सहायक मंत्री पुनीत तलवार ने अपनी भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कहा ‘हमारा मानना है कि भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं.’ हम इन संभावनाओं को कार्रवाई व वास्तविकता में बदलना चाहते हैं. यह दोनों पक्षों की इच्छा है.’तलवार राजनीतिक सैन्य संवाद की सह-अध्यक्षता करने के लिए कल से भारत यात्रा पर जा रहे हैं.
उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जा रहा है जिसमें विदेश विभाग, पेंटागन के अधिकारी शामिल हैं.
तलवार ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. इसके अलावा हम रक्षा व्यापार पर भी विचार विमर्श करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा ‘आपने देखा है और आगे भी देखेंगे कि भारत हमारी प्राथमिकताओं में बहुत उपर है. हम भारत व अमेरिका के बीच एक स्वाभाविक तालमेल देखते हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों का फायदा न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को होगा इसलिए हम इन्हें आगे बढाना चाहते हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हमारा मानना है कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध न केवल भारत-प्रशांत बल्कि वैश्विक शांति, समृद्धि व सुरक्षा के लिए अच्छे होंगे.’दोनों पक्षों की बातचीत क्षेत्रीय व समुद्री सुरक्षा, रक्षा व्यापार तथा रणनीतिक सहयोग के नये क्षेत्रों पर केंद्रित होगी.

Next Article

Exit mobile version