नवाज शरीफ को दी इमरान ने धमकी, 16 दिसंबर को ठप कर देंगे पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नवाज शरीफ सरकार की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. ताजा मामले में, पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने आज नवाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नवाज शरीफ सरकार 2013 के आम चुनाव में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच शुरू नहीं करेगी तो इमरान […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नवाज शरीफ सरकार की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. ताजा मामले में, पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने आज नवाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नवाज शरीफ सरकार 2013 के आम चुनाव में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच शुरू नहीं करेगी तो इमरान खान और उनकी पार्टी तहरीके इंसाफ मिलकर 16 दिसंबर को पूरे पाकिस्तान को ठप कर देंगे.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के प्रमुख ‘इमरान’ ने इस्लामाबाद में संसद के बाहर आयोजित एक रैली में बोलते हुए कहा कि जब तक सरकार पिछले साल के आम चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों की जांच की पहल नहीं करती है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान ने कहा है कि अब गेंद नवाज शरीफ के पाले में हैं. मियां नवाज शरीफ वार्ताएं करें, जांच करें और मुद्दे को सुलझायें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 16 दिसंबर आने पर हम समूचे पाकिस्तान को ठप कर देंगे और उसके बाद मैं जो करूंगा, उसे नवाज शरीफ बर्दाश्त नहीं कर पायेंगे.
इमरान ने कहा कि 109 दिन हो चुके हैं और हर रोज नया पाकिस्तान जाग रहा है. हम सब इसे देख सकते हैं.
इधर दूसरी तरफ, पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इमरान के इस बयान के बाद, अब पाकिस्तान सरकार तरफ से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी से बात-चीत दुबारा बहाल करने की कोई संभावना नहीं है.
सरकार की तरफ से बोलते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज़ रशीद ने कहा कि इमरान विदेशी ताकतों के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और वो इस देश की सरकार और समूचे देश को अस्थिर करना चाहते हैं. इस वजह से पाकिस्तान की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने भी उनकी इस बात का समर्थन नहीं किया है. ये सरकार भी उनसे तब तक कोई बात-चीत दुबारा शुरू नहीं करेगी, जब तक इमरान अपनी इस धमकी भरे आह्वान को वापस नहीं लेते.