ओबामा की बेटियों की स्कर्ट पर टिप्पणी महंगी पड़ी इस महिला को

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों के कपड़ों की आलोचना करना रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर की सहायक एलिजाबेथ लाटेन को काफी महंगा पड़ गया है. खबर है कि ओबामा की बेटियों के कपड़ों को लेकर फेसबुक पर की गई उनकी टिप्पणी ने पूरे अमेरिका में हंगामा खड़ा कर दिया था और राष्ट्रपति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 2:07 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों के कपड़ों की आलोचना करना रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर की सहायक एलिजाबेथ लाटेन को काफी महंगा पड़ गया है. खबर है कि ओबामा की बेटियों के कपड़ों को लेकर फेसबुक पर की गई उनकी टिप्पणी ने पूरे अमेरिका में हंगामा खड़ा कर दिया था और राष्ट्रपति की बेटियों पर की गई ऐसी टिप्पणी की सभी दलों के लोग निंदा कर रहे थे.

गौरतलब है कि लाटेन ने अमेरिका में मनाये जाने वाले थैंक्स गिविंग डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा की दोनों बेटियों – साशा और मालिया ओबामा के छोटी स्कर्ट पहनने को लेकर, फेसबुक पर कड़ी आलोचना करते हुए टिप्पणी की थी. हालांकि, बाद में लाटेन ने विवाद बढ़ता देख अपनी उस टिप्पणी को फेसबुक से हटाने के बाद माफी भी मांगी थी मगर शायद उनके ऐसा करने में देर हो चुकी थी.
दरअसल, बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी कि लाटेन ने ओबामा की बेटियों के पहनावे पर टिप्पणी की थी, बल्कि इसके साथ ही लाटेन ने साशा और मालिया के माता-पिता यानि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी थी. लाटेन ने लिखा था कि साशा और मालिया, मैं समझती हूं कि आप दोनों किशोरावस्था के नाजुक दौर से गुजर रही हैं, लेकिन आप अमेरिका के प्रथम परिवार की सदस्य हैं. इसलिए, आपको थोड़ा सलीके से रहने की कोशिश करनी चाहिए. आप जो भूमिका निभा रही हैं, उसका आपको सम्मान करना चाहिए. इसके अलावा लाटेन ने बराक ओबामा और मिशेल ओबामा पर उंगली उठाते हुए कहा कि आपके माता-पिता अपने पद का ज्यादा सम्मान नहीं करते हैं और देखा जाये तो इस देश का भी नहीं. इसलिए मेरा अनुमान है कि आप भी अच्छा आदर्श नहीं बन रही हैं.
लाटेन की इसी पोस्ट की वजह से पूरे अमेरिका में हंगामा मचा हुआ था. उनके इस बयान के पक्ष और विपक्ष में दो अलग-अलग गुट खड़े हो गए थे. लाटेन को अपनी इस पोस्ट के कारण चौतरफा दबाव झेलना पड़ रहा था. इस पोस्ट के लिए माफी मांगने के बाद भी बात खत्म नहीं हुई और आखिरकार इसकी कीमत उन्हें अपना इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी. खबरों के मुताबिक, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि लाटेन ने इस्तीफा अपनी मर्जी से दिया है या फिर किसी ऊपरी दबाव के कारण उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version