25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेजान नौकरशाही में मोदी ने फूंका जान, ओबामा ने किया गुणगान

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में नौकरशाही जडता कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.बुधवार को अमेरिका के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ आयोजित राउंडटेबल बैठक में अमेरिकी और वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था पर बातचीत के दौरान ओबामा ने मोदी के कामों की सराहना की. उन्‍होंने बताया मोदी ने काफी कम […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में नौकरशाही जडता कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.बुधवार को अमेरिका के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ आयोजित राउंडटेबल बैठक में अमेरिकी और वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था पर बातचीत के दौरान ओबामा ने मोदी के कामों की सराहना की. उन्‍होंने बताया मोदी ने काफी कम वक्‍त में ही देश की नौकरशाही व्‍यवस्‍था को सुधार दिया है.
हलांकि ओबामा मोदी का पक्ष लेते दिखे. उन्‍होंने कहा मोदी अभी दीर्घकालिक परियोजना पर हैं. देखना है कि मोदी किस तरह अपने लक्ष्‍य में पूरी तरह कामयाब हो पाते हैं. एक ही महीने पहले ओबामा ने म्‍यांमार में संक्षिप्‍त मुलाकात के दौरान ‘मैन ऑफ एक्‍सन’ कहा था.
गोलमेज बैठक में वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍‍था पर बातचीत करते हुए ओबामा ने कहा ‘पिछले छह साल के दौरान यूरोप, जापान और शेष विकसित दुनिया की तुलना में अमेरिका में और ज्यादा लोग काम पर लौटे हैं.’ उन्होंने उल्लेख किया कि उभरते बाजार का विकास अपेक्षा के मुताबिक धीमा चल रहा है.
ओबामा ने कहा ‘समूची वैश्विक तस्वीर यह है कि लोग आर्थिक नेतृत्व के लिए अमेरिका की ओर देख रहे हैं. इसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को खींचने के लिए हमें कुछ अन्य इंजनों की जरुरत है.इसे बढावा देने के लिए हम कूटनीतिक नीतियां और सलाह-मशविरा कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ऐसी अर्थव्यवस्था की तरह है जो इस समय मजबूती से आगे बढ रही है. साथ ही कहा कि, दुनिया के अन्य देशों के साथ ऐसा मामला नहीं है. ओबामा ने कहा कि जापान जिस तरह से आगे बढा है, उसने विश्लेषकों को हैरान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें