Loading election data...

ओबामा ने कहा, राष्‍ट्रवाद को बढावा दे रहे हैं चिनफिंग

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उनके पूर्ववर्ती नेताओं से तुलना करते हुए तारीफ की है. ओबामा ने कहा देंग शियाओपिंग के बाद किसी भी अन्य पूर्ववर्ती के मुकाबले चिनफिंग ने सबसे अधिक तेजी से सत्ता पर अपनी पकड बनायी है, लेकिन वह राष्ट्रवाद को आगे बढा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 1:16 PM
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उनके पूर्ववर्ती नेताओं से तुलना करते हुए तारीफ की है. ओबामा ने कहा देंग शियाओपिंग के बाद किसी भी अन्य पूर्ववर्ती के मुकाबले चिनफिंग ने सबसे अधिक तेजी से सत्ता पर अपनी पकड बनायी है, लेकिन वह राष्ट्रवाद को आगे बढा रहे हैं जिससे पडोसियों को चिंता हो रही है.
ओबामा व्यापार संबंधी गोलमेज बैठक में कहा ‘मुझे लगता है कि शी ने देंग शियाओपिंग के बाद से अपने पूर्ववर्तियों के मुकाबले सबसे अधिक तेजी से सत्ता पर अपनी पकड बनाई है. सिर्फ डेढ-दो साल के कम वक्‍त में चीन में जो उनकी प्रतिष्ठा बनी है उससे सभी प्रभावित हैं.’
बैठक में अमेरिकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया. हालांकि उन्होंने मानवाधिकार और विरोधी सुरों पर लगाम लगाए जाने संबंधी बातों को भी चर्चा में शामिल किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘वह राष्ट्रवाद को बढावा देते हैं जिससे उनके पडोसियों को चिंता होती और जिसका नमूना हम दक्षिण सागर और सेंकाकू द्वीप विवाद में देख चुके हैं.’
उन्होंने कहा कि शी के साथ उनकी बैठक लाभकारी रही. ओबामा ने कहा ‘दूसरी ओर मुझे लगता है कि उनका अमेरिका के साथ अच्छा संबंध बरकरार रखने में बडा हित है. मेरी यात्रा इस संबंध को प्रभावी तरीके निभाने में उनके हित को प्रदर्शित करती है.
चीन के साथ हमारे संबंध का लक्ष्य उन्हें यह बताना है कि हम भी एक सकारात्मक संबंध चाहते हैं.’

Next Article

Exit mobile version