ऑस्ट्रेलियाई कैबिनेट में छह महिला मंत्री शामिल
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में नाटकीय रूप से पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के हटने के बाद प्रधानमंत्री केविन रड की नयी कैबिनेट ने शपथ ली, जिसमें रिकॉर्ड छह महिलाओं का नाम है. कैनबरा में कैबिनेट की पहली बैठक में गवर्नर जनरल क्वेंटीन ब्राइस ने मंत्रियों को शपथ दिलायी. 55 वर्षीय प्रधानमंत्री ने 30 मंत्रियों में […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में नाटकीय रूप से पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के हटने के बाद प्रधानमंत्री केविन रड की नयी कैबिनेट ने शपथ ली, जिसमें रिकॉर्ड छह महिलाओं का नाम है. कैनबरा में कैबिनेट की पहली बैठक में गवर्नर जनरल क्वेंटीन ब्राइस ने मंत्रियों को शपथ दिलायी.
55 वर्षीय प्रधानमंत्री ने 30 मंत्रियों में 11 महिला मंत्रियों को शामिल किया है और छह को कैबिनेट में शामिल किया गया है. तीन साल पहले रड की जगह पर गिलार्ड देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी और रड ने अब फिर एक बार कॉकस वोट जीत कर वापसी की है.