मास्को: रुस ने आज भारत से भैंस के मांस के आयात की तत्काल प्रभाव से अनुमति दे दी है. राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा से कुछ दिन पहले यह मंजूरी दी गई है.
रुस के पशु चिकित्सा नियामक ने कहा, ‘‘पशु चिकित्सा और फाइतोसैनिटरी सर्विस रोसलकहोजनैडजार ने कजाखस्तान के कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर भारतीय भैंस मांस उत्पादकों को संगठनों के रजिस्टर में शामिल किया है.’’
रुस ने कहा है कि भारतीय इकाइयों को रुस को चार दिसंबर से भैंस के मांस की आपूर्ति की अनुमति होगी. अब यह रुसी कंपनियों पर निर्भर करेगा कि वे किस तरीके से आपूर्तिकर्ताओं के साथ संयोजन करती हैं.