रुस:हेलिकाप्टर हादसे में 19 लोगों की मौत
मास्को : रुस के उत्तरी याकुतिया क्षेत्र में आज एक एमआई 8 हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी. विमानन समिति ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘ हेलिकाप्टर में 25 यात्री तथा चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.’’ इंटरस्टेट एविएशन कमेटी ने बयान में कहा, […]
मास्को : रुस के उत्तरी याकुतिया क्षेत्र में आज एक एमआई 8 हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी. विमानन समिति ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘ हेलिकाप्टर में 25 यात्री तथा चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.’’ इंटरस्टेट एविएशन कमेटी ने बयान में कहा, ‘‘ 19 लोग मारे गए. हेलिकाप्टर जल कर राख हो गया.’’