नासा ने ‘ओरायन’ का सफल परीक्षण किया

केप कैनवरल, अमेरिका: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आज अपने मानव रहित मंगल मिशन ‘ओरायन’ का सफल प्रक्षेपण किया. आने वाले सालों में मंगल जैसे अंतरिक्षीय गंतव्यों पर लोगों को ले जाने से पहले यह एक अहम परीक्षण उडान मानी जा रही है. ‘यूनाइटेड लॉंच अलायंस डेल्टा फोर हेवी रॉकेट’ के जरिए मानवरहित अंतरिक्षयान ‘ओरायन’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:22 PM

केप कैनवरल, अमेरिका: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आज अपने मानव रहित मंगल मिशन ‘ओरायन’ का सफल प्रक्षेपण किया. आने वाले सालों में मंगल जैसे अंतरिक्षीय गंतव्यों पर लोगों को ले जाने से पहले यह एक अहम परीक्षण उडान मानी जा रही है.

‘यूनाइटेड लॉंच अलायंस डेल्टा फोर हेवी रॉकेट’ के जरिए मानवरहित अंतरिक्षयान ‘ओरायन’ ने सुबह सात बजकर पांच मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर पैतीस मिनट) अंतरिक्ष के लिए उडान भरी. रॉकेट के प्रक्षेपित होते ही कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में खुशी का आलम कायम हो गया.

‘ओरायन’ के कार्यक्रम प्रबंधक मार्क गेयेर ने कहा, ‘‘यह देखना काफी सुखद था कि रॉकेट ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रक्षेपण स्थल के पास होकर, और रॉकेट यदि इतना बडा हो तो आप इसे महसूस कर सकते हैं.’’ चंद्रमा से आगे इंसान को ले जाने के मकसद से यह किसी अमेरिकी अंतरिक्षयान की 40 सालों से ज्यादा समय में पहली उडान है. ये अंतरिक्षयान अपनी उडान में दो बार पृथ्वी के चक्कर लगाएगा और फिर कैलिफोर्निया के सैन डियागो के किनारे गिर जाएगा.

नासा के प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने आज के प्रक्षेपण से पहले कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह दुनिया के लिए, अंतरिक्ष को समझने और उसे प्यार करने वालों के यह एक बडा दिन है.’’

Next Article

Exit mobile version