10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रैगन के घर में भी हैं 9.2 करोड़ लोग गरीब

बीजिंग : दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश चीन में 1. 28 लाख पिछड़े गांवांे की पहचान की गयी है. साथ ही, देश में 9. 2 करोड़ लोग गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं. हालांकि, गरीबी उन्मूलन एवं विकास मामले कार्यालय के प्रमुख लीयु योंगफु ने कहा है कि चीन में गरीबी बड़े पैमाने […]

बीजिंग : दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश चीन में 1. 28 लाख पिछड़े गांवांे की पहचान की गयी है. साथ ही, देश में 9. 2 करोड़ लोग गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं. हालांकि, गरीबी उन्मूलन एवं विकास मामले कार्यालय के प्रमुख लीयु योंगफु ने कहा है कि चीन में गरीबी बड़े पैमाने पर कम हुई है पर देश में अभी भी 832 गरीब काउंटी और जिले हैं.
अक्तूबर में कार्यालय का नेतृत्व संभालने वाले उपमंत्री ङोंग वेंकई ने कहा है कि 8. 2 करोड़ लोग चीन के एक डॉलर प्रति व्यक्ति फामरूले के तहत आधिकारिक रूप से गरीबी रेखा के नीचे हैं. लेकिन यदि विश्व बैंक के सवा डॉलर के मानदंड को पैमाना बनाए तो यह संख्या 20 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
उन्होंने कहा था कि आर्थिक वृद्धि के बावजूद गरीबी अभी भी एक समस्या बनी हुई है. पिछले तीन दशकों में पीएडी द्वारा जारी किए गए आंकड़ांे के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोग गरीबी के भंवर से निकाले गए हैं. लीयु ने कहा कि चीन करीब 500 पिछड़े गांवांे को अगले साल पर्यटन के जरिए मदद पहुंचाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें