20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए घोषणा करे भारत : मून

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्तराष्ट्र महा-सचिव बान-की-मून ने भारत से कार्बन से उत्सर्जन में कमी लाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित भावी प्रतिबद्धता जून तक घोषित करने की अपील की है. उनका कहना है कि भारत की रचनात्मक भूमिका अगले साल पेरिस में वैश्विक जलवायु समझौते को संभव के लिए महत्वपूर्ण है. भारत दुनिया का तीसरा […]

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्तराष्ट्र महा-सचिव बान-की-मून ने भारत से कार्बन से उत्सर्जन में कमी लाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित भावी प्रतिबद्धता जून तक घोषित करने की अपील की है. उनका कहना है कि भारत की रचनात्मक भूमिका अगले साल पेरिस में वैश्विक जलवायु समझौते को संभव के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक है. ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर अमेरिका तथा चीन की उल्लेखनीय घोषणाओं के मद्देनजर अब नजर भारत पर है.

बान ने कहा कि भारत भविष्य में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की अपनी राष्ट्रीय स्तर पर तय प्रतिबद्धता (आईएनडीसी) बारे में पेरिस में 2015 में होने वाले जलवायु सम्मेलन से पहले जून तक घोषणा करे. उसी सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर नया वैश्विक समझौते को स्वीकार किया जाना है.

पेरु की राजधानी लीमा में इस सप्ताह हो रहे मंत्री स्तरीय संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर भाग लेंगे.

अपने बढते उत्सर्जन को काबू में करने को लेकर भारत की तरफ से जतायी जाने प्रतिबद्धता को लेकर उम्मीद के बारे में बान ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये जून 2015 तक राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित भावी प्रतिबद्धता की घोषणा भारत के लिये बेहद लाभदायक होगा. यह भारत के खुद के विकास के लिये उपयुक्त है

बान की-मून ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लीमा में सभी देश पेरिस समझौते के मसौदे पर सहमत होंगे. मैं भारत को महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका के लिये प्रोत्साहित करुंगा जो अगले साल अर्थपूर्ण, वैश्विक जलवायु समझौते को अगले साल संभव बनाएगा.

अमेरिका और चीन की पिछले महीने घोषणा के मद्देनजर बान ने सभी देशों खासकर बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों से यथासंभव 2020 के बाद के लिये महत्वकांक्षी घोषणा करने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि यह घोषणा 2015 की पहली तिमाही से पहले हो.

उन्होंने कहा कि कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था में निवेश का आर्थिक मतलब है. स्वास्थ्य सुधार तथा बेहतरी के लिये इसका मतलब है और इसका मतलब पर्यावरण संरक्षण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें