हवाना : अमेरिका के विदेश मंत्रलय ने घोषणा की है कि आतंकवाद फैलाने वाले देशों की सूची में से क्यूबा को हटाने की वाशिंगटन की ऐसी कोई योजना नहीं है. आतंकवाद फैलाने वाले देशों की सूची में ईरान, सीरिया और सूडान भी शामिल हैं.
क्यूबा हालांकि आतंकवाद से किसी तरह के संबंध से इंकार करता रहा है और इस निर्णय से हवाना में रोष स्वाभाविक है. क्यूबा की सरकार अमेरिकी सरकार के इस रवैये को राजनीतिक रंजिश का ही हिस्सा मानती है.क्यूबा के खिलाफ अमेरिका ने पिछले 51 साल से आर्थिक प्रतिबंध लगाये हैं.
विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि वाशिंगटन की क्यूबा को इस सूची से हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. विभाग द्वारा आतंकवाद पर वार्षिक रिपोर्ट में इसे शामिल किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट को मंगलवार को जारी किया जाना था लेकिन इसमें देरी हो गई, अब इसके मई में रिलीज होने की संभावना है. कल क्यूबा में छुट्टी होने के कारण इस संबंध में क्यूबा की त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.