भारत में 20-24 परमाणु ऊर्जा इकाइयां स्थापित कर सकता है रूस : राजदूत

नयी दिल्ली : वार्षिक शिखर वार्ता के लिए गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत पहुंचने पर दोनों देश ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक रोडमैप पेश कर सकते हैं. इसी कड़ी में रूस भारत में कुल 20 से 24 परमाणु ऊर्जा इकाइयां स्थापित कर सकता है. पहले 14 से 16 संयंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:20 PM
नयी दिल्ली : वार्षिक शिखर वार्ता के लिए गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत पहुंचने पर दोनों देश ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक रोडमैप पेश कर सकते हैं. इसी कड़ी में रूस भारत में कुल 20 से 24 परमाणु ऊर्जा इकाइयां स्थापित कर सकता है. पहले 14 से 16 संयंत्र स्थापित करने पर सहमति बनी थी.
भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन ने आज कहा कि दोनों देश कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में जल्द ही इकाई-पांच और इकाई-छह की स्थापना के लिए बातचीत शुरू कर सकते हैं और पुतिन की यात्र के दौरान इकाई-तीन और इकाई-चार के लिए एक तकनीकी समझौते पर दस्तखत कर सकते हैं.
रूसी नेता की यात्र से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदाकिन ने कहा, ‘‘परमाणु ऊर्जा सहयोग को लेकर हमारी बड़ी योजनाएं हैं.’’ कदाकिन ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-दो के लिए परीक्षण का दौर मार्च में शुरू होना चाहिए और इकाई-एक में तकनीकी खामियां दूर कर ली गयी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने 14 से 16 परमाणु इकाइयां स्थापित करने में भारत की मदद पर सहमति जताई थी. अब ऐसा लगता है कि भारत की मांग बहुत बड़ी है और यह 20 से 24 तक बढ़ सकती है.’’ परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में बढती लागत के बारे में पूछे जाने पर कदाकिन ने इसे भारत के परमाणु उत्तरदायित्व कानूनों से जोड़ने से परहेज किया और सिर्फ इतना कहा कि लागत हर जगह बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version