अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है उत्तर कोरिया
ब्रुनेई: उत्तर कोरिया के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि अमेरिका यदि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करना चाहता है तो उसे कोई पूर्व शर्त रखे बिना उसका वार्ता का प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए. हालांकि दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्योंगयांग बेहतर संबंध […]
ब्रुनेई: उत्तर कोरिया के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि अमेरिका यदि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करना चाहता है तो उसे कोई पूर्व शर्त रखे बिना उसका वार्ता का प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए.
हालांकि दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्योंगयांग बेहतर संबंध चाहता है तो उसे अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं का त्याग करना होगा.
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी सोमवार को कहा था कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन इस बात पर पूरी तरह से एकमत हैं कि उत्तर कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगानी होगी.
वाशिंगटन ने कहा है कि वह तभी वार्ता का प्रस्ताव स्वीकार करेगा जब उत्तर कोरिया इस दिशा में आगे बढेगा. लेकिन उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री पाक उई चुन ने एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस रीजनल फोरम में कल कहा कि अमेरिका को कोई पूर्व शर्त रखे बिना उनके वार्ता के प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब देना चाहिए क्योंकि यह कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव को काबू करने और शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के लिए जरुरी है.श्रीनिवास पाटिल होंगे सिक्किम के राज्यपाल