स्नोडेन मामला:फ्रांस ने बोलीविया का विमान नहीं रोका

पेरिस : बोलिवियाई राष्ट्रपति एवो मोरेल्स राजनयिक नाटक के बीच यूरोप से स्वदेश रवाना हो गए हैं. यूरोप में उनके विमान का रास्ता कथित तौर पर इस संदेह में बदल दिया गया कि वह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडन को अपने साथ ले जाने प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पेरिस : बोलिवियाई राष्ट्रपति एवो मोरेल्स राजनयिक नाटक के बीच यूरोप से स्वदेश रवाना हो गए हैं. यूरोप में उनके विमान का रास्ता कथित तौर पर इस संदेह में बदल दिया गया कि वह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडन को अपने साथ ले जाने प्रयास कर रहे हैं.

बोलीविया ने अपने राष्ट्रपति के विमान को रोके जाने का आरोप लगाते हुए कई यूरोपीय देशों से स्पष्टीकरण मांगा है. फ्रांस के अधिकारियों ने आज इस बात से इंकार किया कि फ्रांस ने बोलिवियाई राष्ट्रपति के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने से मना कर दिया था. स्पेन ने भी कहा कि विमान को उसके क्षेत्र से जाने की पूरी छूट थी.

ऑस्ट्रिया और बोलीविया के अधिकारियों ने कहा कि रुस में हुए सम्मेलन के बाद मोरेल्स को घर वापस ले जा रहे विमान में सीआईए के पूर्व कांट्रैक्टर स्नोडेन नहीं थे. इस सम्मेलन में मोरेल्स ने स्नोडेन को शरण देने पर विचार करने की बात कही थी. बोलीविया के विदेश मंत्री डेविड चोक्यूहुआन्सा ने कहा कि फ्रांस और पुर्तगाल को यह बताना होगा कि उन्होंने इस विमान का उनकी सीमा में उड़ने का अधिकार क्यों रद्द किया. मंत्री ने यह दावा किया कि इस फैसले से राष्ट्रपति के जीवन को खतरे में डाला गया.

चोक्यूहुआन्सा ने ला पाज में कहा, हम नहीं जानते कि यह झूठ किसने फैलाया कि स्नोडेन मोरेल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं. ‘‘राष्ट्रपति एवो मोरेल्स के विमान के साथ किए गए इस अन्याय की हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भर्त्सना करना चाहते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version