इबोला से मरने वालों की संख्या 6,331 के पार : WHO
जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इबोला से मरने वालों की संख्या 6,300 के आंकडे़ को पार पहुंच चुकी है. इबोला से सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिमी अफ्रीका के तीन देश हैं जिनमें सिएरा लियोन में सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं और इसने लाइबेरिया को पीछे छोड़ दिया है. डब्ल्यूएचओ की […]
जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इबोला से मरने वालों की संख्या 6,300 के आंकडे़ को पार पहुंच चुकी है.
इबोला से सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिमी अफ्रीका के तीन देश हैं जिनमें सिएरा लियोन में सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं और इसने लाइबेरिया को पीछे छोड़ दिया है.
डब्ल्यूएचओ की कल की खबर के मुताबिक गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इबोला से मरने वालों की संख्या 6,331 हो गई है. सिएरा लियोन में बीमारी के फैलने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ रही है.
बाकी और स्थानों पर मरने वालों की संख्या स्थिर बनी हुई है. माली में छह, अमेरिका में एक और नाइजीरिया में आठ लोग अब तक इबोला से मारे जा चुके हैं.