परमाणु कार्यक्रम के लिए खरीदारी कर रहा ईरान : संयुक्त राष्ट्र राजनयिक

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों का कहना है कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों की निगरानी कर रहे विशेषज्ञों ने रिपोर्ट दी है कि एक अज्ञात देश ने देखा है कि तेहरान ने अपने भारी जल रिएक्टर के लिए खरीदारी तेज कर दी है. तेहरान अगर अपनी इस कवायद में सफल रहता है तो वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों का कहना है कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों की निगरानी कर रहे विशेषज्ञों ने रिपोर्ट दी है कि एक अज्ञात देश ने देखा है कि तेहरान ने अपने भारी जल रिएक्टर के लिए खरीदारी तेज कर दी है.
तेहरान अगर अपनी इस कवायद में सफल रहता है तो वह सालभर में कई परमाणु हथियारों के लिए प्रचुर मात्र में प्लूटोनियम तैयार कर लेगा. सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति को इस बारे में अवगत कराने वाली विशेषज्ञों की रिपोर्ट से वाकिफ दो राजनयिकों ने इसकी पुष्टि की, जिसमें यह आरोप लगाया है कि ईरान ने अरक में निर्माणाधीन रिएक्टर के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है.
राजनयिकों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह बात कही क्योंकि रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुयी है. गौरतलब है कि अरक रिएक्टर को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता में सहमति नहीं बनी थी. वार्ता का मकसद प्रतिबंध से राहत के लिए तेहरान को परमाणु कार्यक्रम से रोकना था.
ईरान की खरीद से पता चलता है कि तेहरान अल्प मात्र में प्लूटोनियम उत्पादन के लिए अरक रिएक्टर को फिर से डिजाइन करने की अमेरिकी मांग पर कदम नहीं उठा रहा.

Next Article

Exit mobile version