पाकिस्तान : इमरान खान पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज हुआ

इस्लामाबाद : फैसलाबाद में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व कानून मंत्री राणा सनाउल्ला के खिलाफ हिंसा भडकाने के आरोप में पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान के विरुद्ध आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. सनाउल्ला ने आरोप लगाया है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:34 PM
इस्लामाबाद : फैसलाबाद में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व कानून मंत्री राणा सनाउल्ला के खिलाफ हिंसा भडकाने के आरोप में पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान के विरुद्ध आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सनाउल्ला ने आरोप लगाया है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुये संघर्ष में एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद इमरान और अन्य लोगों ने उनके आवास पर हमले के लिए उकसाने का काम किया, जिसके बाद कल यह मामला दर्ज किया गया.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग अवामी के प्रमुख शेख राशिद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेताओं शाह महमूद कुरैशी, आरिफ अल्वी और असद उमेर के साथ ही सैकड़ों अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान के डॉन अखबार ने खबर दी है कि सनाउल्ला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आह्वान पर फैसलाबाद में किया गया बंद अराजकता और अस्थिरता पैदा करने और देश के विकास को अवरुद्ध करने के लिए था.
उन्होंने दावा किया कि इमरान और अन्य नेताओं ने कहा कि वे हमला करेंगे और ‘मेरे घर’ को घेर लेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से निवास पर भी हमला करने को कहा. पूर्व मंत्री ने कहा कि 400 से 500 लोगों ने मेरे घर पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह हमारे समर्थकों की मौजूदगी के कारण सफल नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version