विवाह समारोह में हुए बम विस्फोट में चार की मौत
कांधार: अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह में हुए बम विस्फोट में चार लड़कियों की मौत हो गई. अफगान अधिकारियों ने तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार करार देते हुए आज कहा कि विद्रोही इस समारोह में शामिल हुए सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाने चाहते थे. हेलमंद के दक्षिणी प्रांत में हुए इस धमाके में मारे […]
कांधार: अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह में हुए बम विस्फोट में चार लड़कियों की मौत हो गई.
अफगान अधिकारियों ने तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार करार देते हुए आज कहा कि विद्रोही इस समारोह में शामिल हुए सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाने चाहते थे.
हेलमंद के दक्षिणी प्रांत में हुए इस धमाके में मारे गए सभी बच्चे सात से 12 वर्ष की आयु के बीच के हैं. ये बच्चे विवाह समारोह के दौरान नदी से पानी लेने गए थे कि तभी वहां रखे विस्फोटक (आईईडी) में धमाका हो गया.
प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने एएफपी से कहा, ‘‘विवाह समारोह में शामिल हुए स्थानीय सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाने के लिए तालिबान ने वहां विस्फोटक लगाए होंगे, लेकिन इसमें मासूम बच्चे मारे गए.’’