पाकिस्तान में बम विस्फोट, दस घायल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत बलूचिस्तान में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के समीप आज एक बम फटने से कम से कम दस लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सिबी जिले में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के कार्यालय के समीप खडी एक मोटरबाइक में बम लगाया गया था. जब बम विस्फोट हुआ […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत बलूचिस्तान में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के समीप आज एक बम फटने से कम से कम दस लोग घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि सिबी जिले में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के कार्यालय के समीप खडी एक मोटरबाइक में बम लगाया गया था. जब बम विस्फोट हुआ तब पार्टी की बैठक चल रही थी.उन्होंने बताया कि बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल की मदद से किया गया और कार्यालय के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये.
अभी तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन बलूच राष्ट्रवादी अक्सर ऐसे विस्फोट करते हैं. वे लोग खनिज बहुल इस प्रांत के संसाधनों पर व्यापक नियंत्रण करना चाहते हैं.