पेशावर में मनाया गया दिलीप कुमार का 92वां जन्मदिन

पेशावर: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज 92वां जन्मदिन उनके पैतृक निवास पेशावर में मनाया गया जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती 12 साल बिताये थे. दिलीप कुमार को आज ही मुंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. यहां खैबर पख्तूनख्वा पर्यटन निगम, सांस्कृतिक विरासत परिषद और पेशावर प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:17 PM

पेशावर: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज 92वां जन्मदिन उनके पैतृक निवास पेशावर में मनाया गया जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती 12 साल बिताये थे.

दिलीप कुमार को आज ही मुंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. यहां खैबर पख्तूनख्वा पर्यटन निगम, सांस्कृतिक विरासत परिषद और पेशावर प्रेस क्लब ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाया.भारतीय कलाकार अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अमजद अली खान की पत्नी, मनोज कुमार और सायरा बानो ने फोन के माध्यम से दिलीप कुमार के बारे में अपने विचार साझा किए.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के सलाहकार अमजद अफरीदी ने कहा, ‘‘हमारी भविष्य की योजनाओं में न केवल दिलीप साहब बल्कि राजकपूर साहब के घर का संरक्षण भी शामिल है. राजकपूर का जन्म भी पेशावर में ही हुआ था. हम इन्हें संरक्षित कर इन्हें एक संग्रहालय का रुप देंगे.’’ कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मुहल्ला खुदादाद में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उनकी आत्मकथा ‘द सब्सटेंस एंड द शेडो’ में उन्होंने अपनी पेशावर की यादों को साझा किया है.

Next Article

Exit mobile version