अमेरिका में सरकार का काम बंद होने का खतरा टला
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने वित्त वर्ष 2015 के लिये 1100 अरब डालर के खर्च संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. इससे सरकार का कामधाम बंद होने का खतरा समाप्त हो गया है. विधेयक को लेकर पक्ष विपक्ष में एक सप्ताह से खींचतान चल रही थी. विधेयक को मंजूरी के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा को […]
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने वित्त वर्ष 2015 के लिये 1100 अरब डालर के खर्च संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है. इससे सरकार का कामधाम बंद होने का खतरा समाप्त हो गया है.
विधेयक को लेकर पक्ष विपक्ष में एक सप्ताह से खींचतान चल रही थी. विधेयक को मंजूरी के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेज दिया गया है.इस विधेयक को गुरुवार को प्रतिनिधि सभा में हल्के बहुमत से पारित किया गया था. सीनेट ने सप्ताहांत में हुई बैठक में इसे 40 के मुकाबले 56 वोटों से पारित किया. ऐसा एक बिरला मौका था जब सप्ताहांत संसद के किसी सदन की बैठक बुलाई गयी थी.
विधेयक में पारित राशि से करीब करीब सभी संघीय एजेंसियों का अगले सितंबर का खर्च पूरा हो जाएगा. सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड ने कहा कि विधेयक अपूर्ण था लेकिन यह जरुरी समझौता था.