नवाज शरीफ ने कहा, आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे तक जारी रहेगी लड़ाई
पेशावर : तालिबानी बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हमला बोल कर कम से कम 160 लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं, जो कि कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी बताये जाते हैं. यह पिछले एक साल के अंदर हुए हमलों में सबसे वीभत्स एवं क्रूर […]
पेशावर : तालिबानी बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हमला बोल कर कम से कम 160 लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं, जो कि कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी बताये जाते हैं. यह पिछले एक साल के अंदर हुए हमलों में सबसे वीभत्स एवं क्रूर हमला है. इस क्रूर घटना को आतंकवादियों के एक छोटे से समूह ने अंजाम दिया है, जिनका संबंध तहरीक-ए-तालीबान नामक आतंकी संगठन से बताया जाता है. यह आतंकी संगठन लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार को अव्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकी हमले को ‘कायराना हरकत’ करार देते हुए आज कहा कि यह जघन्य घटना उनकी सरकार को तालिबान के खिलाफ सैन्य अभियान चलाने से नहीं रोक पाएगी.
घटना के बाद खैबर पख्तूनख्वाह की राजधानी पेशावर पहुंचे शरीफ ने कहा, ‘‘जर्ब-ए-अज्ब अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक मुल्क से आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाता.
विदित हो कि पाकिस्तानी सरकार पिछले कुछ दिनों से तालिबानी आतंकवादियों से जूझ रही है. टीवी पर सैकड़ों की तादाद में माता-पिता अपने बच्चों के लिए बिलखते दिख रहे हैं. इनमें से कितनों से अपनों को हमेशा के लिए खो दिया है. तालीबानी प्रवक्ता मोहम्मद खुरसानी ने हमले की जिम्मेवारी लेते हुए फोन पर मीडिया को बताया कि यह सबकुछ बदला लेने की नीयत से किया गया है. उसने इस घटना में छह लोगों के शामिल होने की पुष्टि की. इधर, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज खट्टर ने इस घटना में आठ लोगों के शामिल होने की बात कही है. उन्होंने अबतक 84 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि लाइव टीवी कवरेज में आ रही खबरों के मुताबिक , खबर लिखे जाने तक 126 लोगों की मरने की आशंका है. वहीं, स्कूल कैंपस के अंदर से बमों के धमाके की दो बड़ी आवाजें सुनी गयीं.
टीवी रिपोर्टस के मुताबिक, सेना की कार्रवाई अपने अंतिम चरण में है और अबतक छह आतंकी मारे गये हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर पहुंच गये हैं और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. शरीफ ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा है कि इस तरह के कायराना हरकत पाकिस्तानी सरकार के हौसलों को पस्त नहीं कर सकती है. पाकिस्तानी सरकार हर हाल में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखेगी. इस विषय पर उन्होंने कठिनाई की इस घड़ी में आवाम से समर्थन की अपील की है.
इस मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि पेशावर में हुए कायराना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. मासूमों पर किया गया हमला मूखर्तपूर्ण और समझ से परे है. मैं दिल से उन परिवारों के साथ हूं, जिसने इस हमले में अपने मासूमों को खोया है. हम उनके दुख में शामिल हैं और अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.