सविता के पति चिकित्सा लापरवाही का मुकदमा करेंगे

लंदन: आयरलैंड में चिकित्सकों द्वारा गर्भपात करने से मना करने की वजह से मौत का शिकार हुई भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार के पति ने संबंधित गैलवे यूनिवर्सिटी हास्पिटल को चिकित्सा लापरवाही के मामले में वहां के हाईकोर्ट ले जाने की योजना बनाई है. प्रवीण हलप्पनवार के वकील जेरार्ड ओडोनेल ने ‘आयरशि टाइम्स’ ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

लंदन: आयरलैंड में चिकित्सकों द्वारा गर्भपात करने से मना करने की वजह से मौत का शिकार हुई भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार के पति ने संबंधित गैलवे यूनिवर्सिटी हास्पिटल को चिकित्सा लापरवाही के मामले में वहां के हाईकोर्ट ले जाने की योजना बनाई है.

प्रवीण हलप्पनवार के वकील जेरार्ड ओडोनेल ने ‘आयरशि टाइम्स’ ने कहा, ‘‘ उपचार में नाकामी, रक्तजांच में नाकामी, बीमारी की पहचान करने में नाकामी, हर स्तर पर नाकामी हुई है.’’ पिछले साल अक्तूबर में 31 वर्षीय सविता की मौत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version