पेशावर हमला : देश-विदेश की मीडिया की पेशावर हमले पर प्रतिक्रिया

स्कूली बच्चों पर की गयी गोलीबारी की घटना पर पाकिस्तान के अखबारों में भी रोष दिखा. अपने-अपने संपादकीय में पड़ोसी मुल्क के जाने-माने अखबारों ने इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं. पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को यहा कहा कि पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:38 AM
स्कूली बच्चों पर की गयी गोलीबारी की घटना पर पाकिस्तान के अखबारों में भी रोष दिखा. अपने-अपने संपादकीय में पड़ोसी मुल्क के जाने-माने अखबारों ने इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को यहा कहा कि पाकिस्तान ने जो बोया है, वही काट रहा है और सैन्य अभियान से हिंसा के चक्र पर तब तक रोक नहीं लग सकती, जब तक सेना जमात उद दावा और अफगानिस्तान तालिबान जैसे सरकार से इतर तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. उसका क्वेटा में साम्प्रदायिक तत्वों, अफगान तालिबान और जमात उद दावा जैसे अन्य जेहादी संगठनों को बचाना जारी है.
देश वही काट रहा है जो उसने पिछले कुछ दशकों के दौरान बोया है. ‘न्यू ब्लड सोक्ड बेंचमार्क’ शीर्षक वाले संपादकीय में चेतावनी दी गयी है, ‘इनकार से अत्याचार और बढ़ेंगे.’ द नेशन ने कहा कि यह दुखद घटना ‘हमारे अपने बच्चों की खातिर, हमारे देश के भविष्य की खातिर’ नीति में परिवर्तन की जरुरत रेखांकित करती है.

Next Article

Exit mobile version