अमेरिका में विमान हादसा,दो की मौत

वाशिंगटन : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर एशियाना एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो चीनी छात्रओं की मौत हो गई और 182 लोग घायल हो गए. विमान पर सवार 307 लोगों में से तीन भारतीय नागरिक थे. विमान रनवे पर गिरने के बाद टुकडे-टुकड़े हो गया और उसमें आग लग गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर एशियाना एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो चीनी छात्रओं की मौत हो गई और 182 लोग घायल हो गए. विमान पर सवार 307 लोगों में से तीन भारतीय नागरिक थे.

विमान रनवे पर गिरने के बाद टुकडे-टुकड़े हो गया और उसमें आग लग गयी. दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनी के विमान बोईंग 777-200 में 300 से ज्यादा लोग सवार थे. आपातकालीन निकास का प्रयोग करके लोग इस भयानक हादसे से बच सके. राष्ट्रीय विमानन कंपनी कोरियन एयर के बाद देश की दूसरी बड़ी विमानन कंपनी एशियाना ने पुष्टि की है कि हादसे में दो चीनी किशोरियों की मौत हुई है.

एशियाना एयरलाइंस के अध्यक्ष यून योंग-दू ने बताया कि दोनों किशोरवय हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वे विमान के पिछले हिस्से में बैठी हुई थीं. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने प्राथमिक रिपोर्ट के हवाले से अपनी खबर में लिखा है कि पूर्वी चीन के च्येजियांग प्रांत की दो छात्रएं विमान हादसे में मारी गयी हैं.

एशियाना एयरलाइंस के चीन स्थित मुख्यालय ने जिआगंशान नगरपालिका सरकार को दिए गए जवाब में बताया कि दोनों के बोर्डिग पास से मिली जानकारी के अनुसार दोनों किशोरियां च्येजियांग प्रांत के जिआगंशान शहर के मिडिल स्कूल की छात्र हैं. खबर में कहा गया है कि अभी तक दोनों मृतकों के पहचान की पुष्टि डीएनए परीक्षण के आधार पर नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version