Loading election data...

लखवी की जमानत के खिलाफ अपील दायर करेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि मुंबई हमले के षडयंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है और उसको मिली जमानत को चुनौती देने के लिए याचिका तैयार की जा रही है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने संवाददाताओं से कहा, लखवी को रिहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि मुंबई हमले के षडयंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी को रिहा नहीं किया गया है और उसको मिली जमानत को चुनौती देने के लिए याचिका तैयार की जा रही है.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने संवाददाताओं से कहा, लखवी को रिहा नहीं किया गया है और सरकार अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के खिलाफ याचिका पर समीक्षा कर रही है.
अजीज ने साल 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मुद्दा भी उठाया और उम्मीद जताई कि भारत भी इस मामले में प्रगति दिखाएगा. समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में 70 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे.
एक सवाल के जवाब में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान-भारत संवाद को बहाल करने के लिए गंभीर प्रयासों की जरुरत है. बीते 18 दिसंबर को इस्लामाबाद की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने लखवी को जमानत दे दी थी, हालांकि प्रशासन ने कल उसे तीन महीने के लिए हिरासत में रखने का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version