जुमा ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल
प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कल अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया.यह फेरबदल ऐसे समय किया गया है जब चुनाव होने में एक साल से भी कम समय शेष है.जुमा ने पांच शीर्ष पदों पर मंत्रियों में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ मैंने राष्ट्रीय कार्यकारी में बदलाव करने का निर्णय […]
प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कल अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया.यह फेरबदल ऐसे समय किया गया है जब चुनाव होने में एक साल से भी कम समय शेष है.जुमा ने पांच शीर्ष पदों पर मंत्रियों में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ मैंने राष्ट्रीय कार्यकारी में बदलाव करने का निर्णय लिया है.’’ राष्ट्रपति ने हाल में एएनसी नेतृत्व के चुनावों में राष्ट्रपति का विरोध करने वाले तोक्यो सेक्सवेल को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है.
जुमा ने घोषणा की कि सेक्सवेल को आवास मंत्री के पद से हटाया जाएगा. एएनसी के सांसद कोनी सेप्टेम्बर उनकी जगह लेंगे.राष्ट्रपति ने सेक्सवेल और अन्य मंत्रियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा,‘‘ 20 वर्ष के लोकतंत्र ने देश का चेहरा बदल दिया है और पिछले पांच साल इस बदलाव को आगे लेकर गए. ’’ जुमा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी संचार मंत्री दिना पुले को भी पद से हटा दिया. उर्जा और परिवहन मंत्रियों के