दोहा प्रक्रिया विफल हुई तो अन्य प्रयास करेगा अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका और अफगानिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए पिछले माह खाड़ी के देश कतर में खोले गए राजनीतिक कार्यालय बंद किए जाने के तालिबान के फैसले की घोषणा के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि यदि दोहा प्रक्रिया से कोई वांछित परिणाम नहीं मिलता है तो वह शांति के लिए अन्य […]
वाशिंगटन: अमेरिका और अफगानिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए पिछले माह खाड़ी के देश कतर में खोले गए राजनीतिक कार्यालय बंद किए जाने के तालिबान के फैसले की घोषणा के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि यदि दोहा प्रक्रिया से कोई वांछित परिणाम नहीं मिलता है तो वह शांति के लिए अन्य प्रयास करेगा.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कल बताया, ‘‘ यदि दोहा कार्यालय के प्रयास सफल नहीं होते हैं तो हम शांति के अन्य विकल्प तलाश करेंगे क्योंकि अंतत: अफगानिस्तान में शांति अफगानों के बीच सुलह समझौते पर निर्भर करती है.’’ कार्ने ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें शुरु से ही पता था कि यह कठिन प्रक्रिया होगी.उन्होंने कहा, ‘‘ यह कठिन प्रक्रिया रही है और कठिन प्रक्रिया रहेगी.’’ विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा, ‘‘ प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के बावजूद हम इसे आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं.’’