बीजिंग : चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत में एक दीवार के गिरने से उसकी चपेट में आए कच्चे मकानों के ढहने से 12 मजदूर मारे गए तथा सात अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बतया कि यह हादसा बीती शाम पिंगशू गांव में दाछेंग लियुआन कोलिफिकेशन कंपनी लिमिटेड के कोयला साफ करने वाले संयंत्र के निर्माण स्थल पर हुआ.जिंगझोंग सिटी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दीवार भारी बारिश के कारण गिरी. सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी है.बचाव कार्य आज सुबह समाप्त हुआ.