सिनाई में बाल-बाल बची शीर्ष कमांडर की जान

काहिरा : मिस्र की सेना के एक शीर्ष कमांडर पर सीमावर्ती रफाह नगर में जानलेवा हमला हुआ, लेकिन वह बाल-बाल बच गये.सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने वरिष्ठ सेना कमांडर के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह गाजा पट्टी से लगती सीमा के नजदीक शायख जुवायेद क्षेत्र में जांच पड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 11:34 AM

काहिरा : मिस्र की सेना के एक शीर्ष कमांडर पर सीमावर्ती रफाह नगर में जानलेवा हमला हुआ, लेकिन वह बाल-बाल बच गये.सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने वरिष्ठ सेना कमांडर के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह गाजा पट्टी से लगती सीमा के नजदीक शायख जुवायेद क्षेत्र में जांच पड़ताल कर रहे थे. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक लड़की घायल हो गई जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सिनाई कट्टरपंथी इस्लामियों का गढ़ माना जाता है और मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से अपदस्थ किए जाने के बाद यहां अशांति पैदा हो गई है.मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद अल बेलतागी ने कहा कि मुर्सी को राष्ट्रपति के पद पर बहाल किए जाते ही सिनाई में हिंसा थम जाएगी. इस बीच, मिस्र ने हिंसा फैलाने के मामले में कल मुस्लिम ब्रदरहुड के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के आदेश दिए. अधिकारियों ने कहा है कि मुर्सी ‘‘सुरक्षित स्थान’’ पर हैं.

Next Article

Exit mobile version