लंदन : स्काटलैंड की राजधानी ग्लासगो में आज कूडा ले जा रही एक बडी लॉरी ने अनियंत्रित होकर क्रिसमस के लिए खरीददारी करने आए लोगों के एक समूह को कुचल दिया जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये. स्काटलैंड पुलिस के अधीक्षक स्टीवार्ट कार्ले ने बताया कि लॉरी अनियंत्रित हो गयी और उसने पदयात्रियों को कुचल दिया.
कार्ले ने कहा, ‘आज दोपहर जो हादसा हुआ, वह फिलहाल आपराधिक या जान बूझकर किया गया कृत्य नहीं लगता है. लेकिन हमें जांच के लिए वक्त चाहिए.’ चश्मदीदों के अनुसार लॉरी इतनी तेजी से जा रही थी कि हादसे के वक्त एक बडी तेज आवाज सुनायी दी और उसके बाद जमीन पर कई हताहत पडे मिले.
पुलिस ने क्वीन स्टरीट स्टेशन और मिलेनियम होटल के बाहर रात आठ बजे हुए इस हादसे को एक बडी गंभीर घटना बताया. हादसे के तुरंत बाद बडी संख्या में आपात वाहन वहां पहुंच गए और जार्ज चौराहे के आसपास की सडकें बंद कर दी गयीं. कुछ रिपोर्टों के अनुसार लॉरी के ड्राइवर को दिल का दौरा पडा और वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.