Brazil Flood: ब्राजील में कुदरत का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से 36 की मौत, बचाव कार्य जारी
ब्राजील में कुदरत का कहर जारी है. बता दें साओ पाउलो के दो शहर साओ सेबस्टियाओ और बर्टिओगा में बाढ़ और भूस्खलन की घटना घटी है. इन घटनाओं में अभी तक 36 लोगों की मौत होने की खबर हैं.
Brazil Flood: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन की घटना घटी है. यह घटना ब्राजील के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में घटी है. यहां बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील के ऑफिशियल्स ने बाढ़ और भूस्खलन की जानकारी देते हुए बताया कि- उत्तरी साओ पाउलो राज्य के कई शहरों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण गंभीर स्थिति बन गई है. मृतकों की संख्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि- मरने वालों की संख्या फिलहाल 36 है लेकिन, आगे चलकर और भी बढ़ सकती है. बाढ़ और भूस्खलन के बाद यहां फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है.
आम जीवन अस्त व्यस्त
ब्राजील के साओ पाउलो में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से आम जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुकी है, ब्राजील में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- ब्राजील के दक्षिणपूर्व के तटीय इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ की वजह से भूस्खलन हुआ है, इसकी वजह से अबतक 36 लोगों की मौत हो गई केवल यही नहीं सैकड़ों अन्य लोग विस्थापित भी हो गए हैं.
Also Read: North Korea: 48 घंटों के अंदर नॉर्थ कोरिया ने दागी दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने भी दी प्रतिक्रिया
पीड़ितों की तलाश जारी
बाढ़ और भूस्खलन की वजह से फंसे पीड़ितों के लिए बचाव और राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. बचावकर्मी लगातार पीड़ितों की तलाश में लगे हुए है. सड़कों को लगातार साफ़ किया जा रहा है. बता दें ब्राजील में कार्निवाल का आयोजन किया गया था लेकिन, बाढ़ की वजह से इस रद्द कर दिया गया. लेकिन, जो पर्यटक इस कार्निवाल को अटेंड करने यहां आये थे वे अब यहां फंस चुके हैं. साओ सेबेस्टियाओ के मेयर फेलिप ऑगस्टो ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि- हमारे बचाव दल कई स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं , यह एक अराजक स्थिति है. मेयर ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वीडियो शेयर किये हैं और इनमें आप पानी भरी सड़क पर खड़े लोगों द्वारा एक बच्चे को बचाए जाने की घटना को भी देख सकते हैं.
आपदा की स्थिति घोषित
साओ पाउलो राज्य ने छह शहरों के लिए 180 दिनों की आपदा की स्थिति घोषित कर दी है. विशेषज्ञों की माने तो यह एक प्रकार का अभूतपूर्व और शीर्ष मौसम घटना की केटेगरी में आता है. मौसम विभाग के रिपोर्ट्स की अगर माने तो साओ पाउलो के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश अभी जारी ही रहेगी.