Loading election data...

सीडीसी के निरीक्षण कर्मी को इबोला का संक्रमण होने की आशंका

अटलांटा : सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) में प्रयोगशाला के एक कर्मचारी के स्वास्थ्य की दुर्घटनावश इबोला वायरस के संपर्क में आने की आशंका के साथ निगरानी की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रयोगशाला में किसी प्रयोग के दौरान यह कर्मी इबोला वायरस के संपर्क में आया होगा. सीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:21 AM

अटलांटा : सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) में प्रयोगशाला के एक कर्मचारी के स्वास्थ्य की दुर्घटनावश इबोला वायरस के संपर्क में आने की आशंका के साथ निगरानी की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रयोगशाला में किसी प्रयोग के दौरान यह कर्मी इबोला वायरस के संपर्क में आया होगा.

सीडीसी की प्रवक्ता बारबरा रेनॉल्ड्स ने कल ईमेल के जरिए एक बयान में बताया कि अटलांटा की एक सुरक्षित प्रयोगशाला में काम करने वाला यह व्यक्ति जीवित वायरस की संक्षिप्त मात्रा के संपर्क में आया होगा. रेनॉल्ड्स ने कहा कि प्रयोग से जुडी यह सामग्री एक सीलबंद प्लेट में थी और इसे उस प्रयोगशाला में नहीं ले जाया जाना था, जिसमें वह कर्मचारी काम कर रहा था.

कर्मचारी के स्वास्थ्य की 21 दिन तक निगरानी की जाएगी. उस कर्मचारी का नाम उजागर नहीं किया गया है. रेनॉल्ड्स के अनुसार, अतिरिक्त कर्मचारियों के नाम अधिसूचित कर दिये गये हैं लेकिन इनमें से किसी को भी निरीक्षण की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जो हुआ, उससे जनता और प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों को कोई खतरा नहीं है.

प्रयोगशाला को दो बार संक्रमणमुक्त किया जा चुका है और सीडीसी अधिकारी गलती को पकडते, इससे पहले ही उस पदार्थ को नष्ट किया जा चुका था, जिसके संपर्क में आने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version